एक खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी बात होती है , खुद का आकलन करना , कि वह किस स्तर पर है ,उसका आत्म विश्वास कहा है |
सचिन रमेश तेंडुलकर ने अपना आकलन किया कि अब वह वन डे योग्य नही रह गये है | और क्रिकेट से सन्यास ले लिए है , परंतु हम कट्टर प्रसंशक यह जानते हुए भी कि अब सचिन क्रिकेट से सन्यासी हो गये है , लेकिन जी नहीं मानता , काश ये खबर झूठी निकल जाय | परंतु यही सच्चाई है ,ये दिन हर खिलाड़ी के जीवन मे आता है ,| चाहे वह कोई भी हो , किसी भी देश का हो , रिकी पोंटिंग जैसा जिद्दी खिलाड़ी भी हाल के उदाहरण है | हालांकि सचिन सर के 23 साल का योगदान व समय छोटा नहीं है , |
हम फ़ैन क्रिकेट के सबसे लंबे लोकप्रिय प्रारूप से आँसुओ के साथ इस हरफनमौला खिलाड़ी को अलविदा कह रहे है ,|सच्चे खिलाड़ी के लिए रेकॉर्ड बनाए नहीं जाते रेकॉर्ड बन जाते है| ........।
लेखक ;- फ़ैन..रविकान्त यादव
No comments:
Post a Comment