दोस्तों यहाँ मै ,वो सब कुछ जानकारी देने की कोशिश करुगा ताकि आपको जिंदगी में शायद अन्य के पास न जाना पड़े ,विश्व में शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है ,(unesco ) अलग अलग देश की अलग अलग तिथिया है ,| भारत में 5 सितम्बर को रास्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है ,| ये डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है ,| वो एक शिक्षक (philosper ) थे ,| भारत के पहले उपरास्ट्रपति बाद में भारत के दुसरे राष्ट्रपति बने ||
वैसे गुरु पूर्णिमा (पूर्ण चन्द्र दर्शन ) हिन्दू धर्म में बिशुद्ध गुरु पूजा का पर्व है , इसे महर्सी भगवान वेद व्यास के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है ,|इनका नाम कृष्ण दैपायन भी था |,काले रंग और दैपायन द्वीप पर जन्म होने से इनका यह नाम पड़ा ,बाद में वेदों की व्यवस्था १८ पुराण, महाभारत और गीता ग्रन्थ की रचना के कारण इनका नाम वेद व्यास हो गया ,|
अब जानते है ,एक विद्यार्थी कैसा हो , क्यों की ये आप के लिए है ,मै आप को उत्तीर्ण कराने की गारंटी के साथ लिख रहा हु ,|
मन को बस में रखना सबसे दुर्गम में से एक है , एक विद्यार्थी के लिए केन्द्रित रोशनी हो ,जैसे लेम्प इससे ध्यान केन्द्रित रहेगा ,विद्यार्थियों के लिए भूत याद रखो ,वर्तमान जोर से परखो ,और भविष्य की चिंता करो ,
संभवत मुख्य बाते पेन्सिल से underline करे ,उसे लिखकर भी याद करे ,फिर आँखें बंद कर याद करने की कोसिस करे , प्रश्न खूब ध्यान से पढ़े , कुछ प्रश्न में ही छिपा रहता है ,|
केवल मुख्य बातो पर ही गौर करे , , विषय वार मुख्य बात फिर उसके कार्य याद करे ,|
एक एकलव्य था , उसे किसी गुरु की आवश्यकता नहीं पड़ी और वह स्वयं गुरु कृपा प्राप्त अर्जुन से भी बड़ा धनुर्धर बन गया , उसके पीछे उसकी कड़ी मेहनत ,समर्पण ,और सिखने की लालसा थी , उसे गुरु की आवश्यकता ही नहीं पड़ी ,हां प्रेरणा जरुर गुरु से मिली थी |
यदि आप में सिखने की लालसा नहीं है तो फिर शिक्षा मुश्किल हो जाएगी ,|
प्रस्तुत है कुछ कालजयी प्रमुख शिष्य ...श्रीराम , श्री कृष्ण , अर्जुन ,अरुणी, शिवाजी , चन्द्रगुप्त, तानसेन , विवेकानंद, संत कबीर , सभी ने गुरु आश्रम में ही शिक्षा प्राप्त की और अपने गुरुवो की प्रतिष्ठा में आश्चर्य जनक कार्य किये , एक कृष्ण थे ,खेलते तो खूब और कार्य करते तो निबटारे तक , विद्यार्थी को शांति के साथ स्थायी रहना होता है| ,शिक्षा एक शुद्ध तपस्या है , क्यों की विद्यार्थियों को विलासता और नशे से दूर रहने पर ही सफलता मिलती है , ग्राही सदा प्यासा रहता है , |
शिक्षक से जिद न करे तो ही हित में रहता है ,जैसे एक बार एक महान तपस्वी गुरु विश्वामित्र से अपनी शिक्षा पूर्ण पश्चात गालव मुनि ने गुरुदाक्षिना देने की बार बार हठ किया तो क्रोध में विश्वामित्र ने उनसे १००० श्याम कर्ण घोड़े मांगे ,जिसे पूरा जोर से केवल ६०० ही मिल सके बाद में गालव मुनि ने विवशता जाता कर समझौता कर लिया ,जिम्मेदारी थोपने पर अच्छे खासे व्यक्ति का आत्मविश्वास भी डावाडोल हो सकता है ,परन्तु संघर्ष उपलब्धियों का वह सूरज है ,जिसकी परछाई सदैव साथ रहती है ,|शिक्षा एक विशुद्ध तपस्या है ,गहराई होने पर जल शांत हो जाता है ,|
उदहारण ;- एक बार एक मशहुर पहलवान थे , उन्ही का सिखाया शिष्य , राजदरबार में जाकर अपने आप को सबसे बड़ा पहलवान होने का दावा करता है , तब राजा उसके गुरु को बुलाते है , दोनों में जंग होती है ,और गुरु जी अपने घमंडी शिष्य को धुल चटा देते है ,हरा देते है ,तब शिष्य ने कहा गुरु जी आपने तो सब कुछ सिखा दिया था , तब गुरु जी ने कहा एक कला इसी दिन के लिए बचा रखी थी ,|
रटने से अच्छा है ,समझो , जानो ,की इसका मतलब क्या है , ये है क्या ?, ज़हर है या अमृत , जैसे किसी कहानी को पढने से क्या शिक्षा मिलती है ,जैसे पचतंत्र की कहानिया ठीक उसी विषय प्रश्न का क्या अर्थ हुआ ,इसमें क्या हुआ ,इसमें क्या होगा , या ये क्यों है , सेलेबस से पढो सारांश क्या हुआ ,सारांश से पढो निष्कर्ष निकालो अभ्यास करो , रखे रखे तो तलवार भी जंग खा जाती है |
परन्तु यह भी याद रखो कुवे में कंकड़ डालने से पानी अपने पास लाना मुर्खता होगी ,यह भी जानो पिछले साल कैसा पेपर आया था ,कौन कम नंबर का होता है |जो आये उसे पहले करे , इससे प्रभाव पड़ता है ,सुन्दर और स्वक्ष लिखे,|
यदि आप विषय की तैयारी कर रहे हो तो ,जो समझ में नहीं आता उस पर पेन्सिल से गोला या निसान लगा कर तुरंत आगे बढ़ जावो , उसे बाद में शिक्षक से पूछो |परन्तु कुछ विषय पल्ले ही नहीं पड़ता तो सीधी बात है , उसके अपने रास्ते है , तो उसे अपने अनुसार ढालो या स्वयं उसके अनुसार ढलो ,कोई टोपिक किताब से नहीं मिले तो नेट (इन्टरनेट)पर भी खोजे ,|
विद्या के लिए ब्राह्मन लोग ,अध्यन -अनुशासन-आज्ञापालन का सिद्धांत देते है ,|
सिख धर्म कहता है , सत्य वही है जहा काल मर गया , अर्थात सत्य अमर है , हिन्दू भी सत्यम -शिवम् -सुन्दरम कहते है ,|जैसा की मार्कंडेय ऋषि के साथ हुआ था |
कराग्रे वसते लक्ष्मी , कर मद्दये सरस्वती करमूले तू गोविन्द प्रभाते करदर्शनम यह श्लोक सच्चे अर्थो में हिन्दू मुस्लिम एकता को जोड़ता है | और सुबह की महिमा का गुणगान करता है |
यदि विषय पल्ले न पड़े तो क्या करे , जैसे यदि ठण्ड लगती है तो वर्जिध करो , तेल मालिश ,या तो हीटर के पास रहो , या स्वेटर पहनो आदि इसी प्रकार विषय को अपने स्वरुप में लावो जैसे हमें मालूम है , हमें भूख लगी है ,और भोजन चाहिए , तो भोजन बनावो या ग्रहण करो हम जानते है |भोजन खाना है ,तो कोई हाथ धोकर ,तो कोई कांटा चम्मच , तो कोई सूप की तरह तो कोई ice cream की तरह तो कोई सीधे मूह लगाकर पीना , चाहे जैसे हमारा पेट तो भर ही गया लेकिन बर्तन की सफाई इग्जाम्नर(परीक्षक) पर छोड़ देते है ,|
लेखनी सुन्दर ,अभ्यास से ही हो सकती है ,| जो क्लास ५ के बाद असंभव लगने लगती है ,|गाँधी जी स्वयं अपनी लेखनी देखना पसंद नहीं करते थे ,|
क्लास ५ से याद आया अपना एक यादास्त बाटना चाहुगा जब मै शायद ३- ४ में था हमारी क्लास का सबसे लम्बा व्यक्ति जैसे १०-१२ के होते है ,पढने में कमज़ोर , माथे पर चोट का निसान कुछ लोग उसे क्रैक भी नाम रख दिए पर मुझे वह दुनिया का सबसे खुश और अपनी दुनिया में मस्त रहने वाला लगता , मुझे लगता वो कह देगा पढाई जाये ...नरक में , बेपरवाह , बिंदास , मस्त ...केबल कनेक्शन का उसका खेल मुझे आज तक याद है , टोटल फ़िल्मी , वह क्लास में मस्ती कर रहा था ,जो भी मैंने नहीं देखा तभी अंग्रेजी के सर टी , राम पटेल सर यकायक आ जाते है , आते ही हिडिक की आवाज़ निकाल कर , दरसल हिडिक की आवाज़ उनकी दांत पर दांत रख कर निकालने की एक अदा थी , हिडिक की आवाज़ के साथ उसका कान पकड़ कर उसे हवा खिला दिए ,थोड़ी देर में सारा क्लास शांत ,वह लड़का सीधे सबसे पीछे सबसे सीधा बनकर चुपचाप बैठ गया ,|
अब सर attendece लेने लगे नाम के साथ थोड़ी देर में उसका नाम बोला गया ,तो उसने पुरे जोश व ताव के साथ उठकर नो सर बोल दिया , सारी क्लास मुह दबाकर हसने लगी , कुछ ने नहीं हसने में ही भलाई समझी ,शायद उसके गुस्से और लम्बाई को देखकर सर खिसिया कर डरते डरते उसके पास गए , वह लड़का भी थोडा डरा , लेकिन सर अपनी इज्जत बचने में कामयाब रहे ,थोडा डर संकोच में उसके पास तक गए फिर वापस आ गए और इधर उधर कर बेमन से पढ़ाने लगे , बाद में मैंने एक बात पर उसी लड़के की शिकायत प्रिंसिपल सर से की और सर ने उसे बुलावा भेज जोर से उसे ज़मा दिए और वह भी मेरा यार गद्दार बन गया ,|
इन्ही सर के अंडर में एक बार हम लोग सारनाथ घुमने गए , घूमते -घुमाते एक बाग़ के आस पास पहुच गए एक मनबढ़ लड़के ने हाली -हाली ५-६ नारंगी तोड़ लिया ,देखा देखि सभी तोड़ने लगे मैंने भी एक तोड़ लिया ,सर ने जब देखा की सभी के पास नारंगी है, तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी , जब हम लोगो को पता चला की सर को खबर लग गयी है ,तो फटाफट सभी नारंगी फेकने लगे , सर वैसे तो अपने को बहुत स्ट्रिक्ट बनते थे पर पर वास्तव में थे नहीं , मालिक के डर से डरते डरते सभी को बुलाया और ५या १० बार उठक बैठक लगवाई ,|
चलिए विषय पर आते है ,तो सीधा सा मतलब है ,प्रश्न पढो -समझो लिखो या फिर अपने स्वरुप में लिखो , हां केवल इतना ज्ञान हो की हमें भूख लगी है और भोजन के रूप में प्रश्न पेपर और पुस्तिका मिल गयी है ,|
अब जैसे जल को हम h2o कहते है ,| जो दो का संयोग है , इसी प्रकार प्रश्न को यदि नहीं आ रहा है , तो दुसरे संयोग अपने स्वरुप (फॉर्मेट ) में किया जा सकता है , नंबर जरूर मिलेगे ,जैसे जल क्या है , जल hydrogan और
oxygen का संयोग है , एक के भी अभाव में जल नहीं मिलेगा ,| जैसे जल के प्रकार कोमल (मृदु ) जल कठोर जल , वर्षा का जल इसे सुद्ध जल भी कहते है ,भू जल ,नदी जल ,तालाब का जल , झील का जल ,समुद्र जल ,तथा कैसे बनते है , तरलता का वास्ता देकर अन्य तरल तेल , दूध , घी, , पेंट , जूस ,आदि और इनके स्रोत ,कैसे बनते है ,कहा से मिलते है ,| वादा है १० में से ४ नंबर तो मिल ही जायेगे और यह भी हम जानते है ,जल शुन्य से नीचे तापमान पर जम कर बर्फ बन जाता है , ये उपरोक्त अरुचिकर विद्यार्थियों के लिए है , फिर भी
पढाई आपको हौवा लगती है तो मुक्त विद्यालय की शरण ले जैसे इग्नू (ignou ) हम जानते है ,साइकिल बिना पेट्रोल के चलती है ,और motorcycle पेट्रोल से दोनों में तुलना करे या हम जो चाहते है, उसे प्रथम रखकर कार्य करे या अपने स्वरुप में लाये तो ही सही होगा ,और सफलता मिलेगी ,|
किताबो का ढेर लगाकर या चस्मा लगाकर पढने से कुछ नहीं होता ,जरुरत होती है ,ग्रहण करने की फिल्मो के गाने फटाक से याद आ जाते है ,पर विषय पाठ याद नहीं होता कारन वो नीरस लगता है ,| तो उसे अपने स्वरुप में लाकर रुचिकर बनावो जिस प्रकार गाने ५ चरण में बनते है ,लेखक , सुर -लय , धुन , ताल , गायक , आदि ठीक उसी प्रकार नियम बद्ध, चरणबद्ध , तरीके से पढो मैंने देखा एक महासय अपने बच्चे को रोज़ एक समय डाट कर किताब दे देते ,वह पढने में तो नहीं ,बैठे -बैठे सोने की कला में माहिर हो गया, एक बार मेरे एक सहपाठी ने कहा बोलो ईट पर नाच क्या है ,मैंने सोचा सायद सर्कस या ब्रेक डांस पर इसका मतलब electron की खोज thomsan ने protan की खोज radarford ने और nutron की खोज chedvik ने की , cdma क्या है ,ये मोबाइल तो है ही ,पर रोमन की गिनती आखिरी चरण तक है ,| बेटा मांगे कार स्कूटर बाप रोये क्या है , जावो chemistry के सर से पुछो और periodic टेबल आसानी से याद करो , ||
अंग्रेजी के तमाम शब्द हिंदी से लिए गए है ,| जैसे जंगल ,क्लेश ,आदि जिनका मतलब हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषा में एक ही सामान अर्थ है ,वैसे अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है ,इसके व्याकरण ज्ञान से आप अच्छे ट्रांसलेट कर सकते है ,यदि आपको अंग्रेजी बोलना हो तो अंग्रेजी स्कूल क्लास की सरन ले , या लेनी पड़ती है ,|बोलने में आप जैसे भी बोल दे यह चल जाएगी , पर लिखने पर नहीं ,grammer ध्यान दो क्यों की लिखित प्रमाणपत्र की औकात ज्यादा है ,एक शिक्षक होना सबसे कठिन है ,| जैसे जो रपट कर चले raptile हो गया ,जैसे holy भी है ,|
वैसे होली दिल के गुबार -पागल पंती हुडदंग से मिलने वाली शांति का पर्व है ,|
विषय वार वर्तमान घटनाये ,general knowledge और उदहारण भी दो ,और price का फुल फॉर्म भी जानो ,एक तीर निशाने से चुके तो दूसरा प्रयोग होता है ,इसलिए शब्दों का पर्याय वाची या shynoms भी रखो , यहाँ मै फिर अपने भूतकाल से एक संस्मरण लिखता हु ,|
मै शायद ४ - ५ में था ,राज इंग्लिश स्कूल -होस्टल में पढ़ रहा था ,एक दिन हमारे हिंदी शिक्षक रमण झा सर को पता न क्या सूझी उन्होंने बड़े , जोश और दबाब देते हुए कहा कल इस किताब का पूरा सभी का पर्याय वाची याद कर आना , मै ही नहीं अधिकतर जानते थे ,इतने सारे पर्याय वाची याद नहीं होगा याद भी हो गया तो ,भूलना निश्चित है ,कुछ लोग बहाना बना टसक लिए , मैंने लगभग याद किया , उस वक़्त ज्यादा कठिन भी नहीं था , कुछ ही बलि के बकरे थे ,क्लास में गिने चुने शायद १०- ११ या ८-९ लड़के थे ,झा सर के घंटी के साथ उनका फ़िल्मी स्टाइल में एंट्री होता है ,झा सर पुरे ताव में घुसते ही किताब ले लिए ,उनके हाथ में ४ फिट का पुलिसिया डंडा था ,(उन्हें स्वयं सारे पर्यायवाची याद रहे हो ) किताब लेकर पहले विद्यार्थी से बोले , चलो बतावो -चलो बतावो, - चलो- बतावो लगातार कहते -पूछते ,और झक में और जहा विद्यार्थी रुकता डंडा उठा कर हाथ निकालो -हाथ निकालो ,हाथ निकालो कुछ डंडा हाथ पर पड़ता कुछ बेंच पर धाड से पड़ता , जैसे बाहर वालो को लगे dynamite फटा हो ,मेरा नंबर भी आया , पूछते गए मै बताता गया , मै जनता था एक्का दुक्का नहीं बता पाउगा, वो जान गए की पूरा नहीं याद है , मै लडखडाया , उन्होंने डंडा निकाला डंडा हाथ को छुते हुए बेंच पर पड़ता धाड़ -धाड़ और सर तेजी से आगे बढ़ गए ,मुझे लगा मै वर्ल्ड कप जित गया , मुझे बहुत बाद में पता चला बुद्धि चली की डंडा जान बुझ कर बेंच से टकराता था ,जल्लाद की तरह या उनकी कोई एक्टिंग थी ,| सारे पर्यायवाची उन्ही की देन है ,| एक लड़के के साथ सायद सर गफलत कर गए , सायद उसी का झेप भी हो सकता है , या उसे भी पड़ी थी याद नहीं ,मैंने उन पर जातिवाद का आरोप भी लगाया था ,सायद वही वो साबित करना चाहते थे या कुछ और ,लेकिन मेरे साथ थोडा नरमी बरते ,हलाकि आगे की क्लास में घोर जातिवाद भी मैंने देखा है , यह शिक्षक को एक कलंक है ,|लेकिन वहा कुछ बच्चो से गन्दी राजनीती , दुष्कर्म , शोषण ,उत्पीडन तक होता है ,शायद वही के निर्देसन में मुझे जान से मारने की २ बार पूरी कोशिस की गई, वहा के incharge एस, एन, यादव ने नंगा तक किया और दूसरी बार नंगा कर धुप में खड़ा करना चाहता था ,|उसके इशारे पर रामेश्वर (दुष्कर्मी )
चोर ,तानासाह ,दबंग , तिलक राज , भरत यादव,.शिवमंगल .आदि सक्रीय थे , भोजन की व्यवस्था नरक थी ,| आदि आदि
फिर विषय पर आते है ,रूप , रंग , आकर प्रकार ,विशेषता ,महत्व ,उद्देस्य , मकसद ,उपसर्ग ,प्रत्यय ,आदि जानो परन्तु एक देश या राज्य की राजधानी पूछी जाय तो मतलब विशेष स्थान ,व्यक्ति , या समय यहाँ रटना ही सही होगा ,परन्तु परिक्षण ज्ञान को निखार देता है , जैसे सोने पे सुहागा ,इसलिए दार्शनिक -,प्लेटो ,सुकरात ,अरस्तु ,उनका ज्ञान आज भी है | इसलिए गुरुजनों की क्लास न छोडो , राहत में अच्छे संगीत सुनो , शायद हमारे भारत में बहुत लोग
अपने नाम का अर्थ ही नहीं जानते ,असफलता पर हताश न हो , अब्राहम लिंकन जो अमेरिका के सबसे सफल राष्ट्रपति में गिने जाते है ,उन्हें लगातार जीवन भर असफलता मिली और पहली और आखिरी सफलता बुढ़ापे में पद और सफलता राष्ट्रपति की मिली ,प्रारभ में भारतीय सिनेमा जगत और मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन की लगातार १८ फिल्मे फ्लॉप रही , और क्रिकेट के भगवान् सचिन ६ साल तक one day क्रिकेट (एकदिवसीय ) में शतक नहीं बना सके थे , मशहूर वैज्ञानिक एडिसन भी उम्र के आखिरी पड़ाव पर सफल और मशहूर हुए ,इसलिए आत्महत्या न करो , अर्जुन को भी केवल चिड़िया की आँख दिखाई दी थी ,इसी तरह पढने वाले के बगल से साँप, बिल्ली गुजर जाये तो उन्हें पता न चलेगा ,सोना तप कर ही साबित होता है ,|
कूप मंडूक भी न बनो , चिड़िया का बच्चा जब घोसले से बाहर निकाला तो बोला बहुत बड़ा है ये संसार ,एक बार
स्वामी विवेकानंद कोई किताब पढ़ रहे थे ,कुछ देर बाद उनके शिष्य ने उनसे उसी किताब से जहा -तहा से प्रश्न पूछने की इच्छा जताई विवेकानंद जी ने बड़ी सरलता से सभी प्रश्नों का उत्तर दे दिया ,शिष्य को आश्चर्य हुआ ,उसने कहा यह कोई साधारण शक्ति नहीं है ,| विवेकानंद जी बोले नहीं यह ब्रम्हचर्य के पालन की शक्ति है ,|एक बार भारत के महान गणितज्ञ रामानुज को पूर्णांक से भी अधिक नंबर मिल गया ,हलाकि यह संभव नहीं है, फिर कैसे ? उन्होंने एक ही सवाल को दो -तीन -चार method से पद्धति से हल किया था | राजा महाराजा के ज़माने में आर्किमिडिज़ ने भी अपना सापेक्षकता का सिद्धांत २४ घंटे और महीनो लगातार सोचने के बाद दिया ,|जहा चाह वहा राह ,|यदि फिर भी आप पढाई में कमज़ोर है ,तो हर्बल आयुर्वेदिक बादाम भिगोकर ले ,खाए या उसका तेल सर पर रखे , मेध्यवती,(मेधावटी )ले शंख्पुस्पी ले soyaprotien ले अस्वगंधा ले , गाय के दूध शहद के साथ ले , ओमेगा ३ ले ये मछलियों में पाया जाता है ,जिससे खून पतला होगा गर्म होगा दिमाग के कोने तक
पहुचेगा ,दिल भी सुरक्षित रहेगा ,ग्रीन टी भी ले इसमें गजब प्रतिरोधक प्रतिरक्षा और ताजगी मिलती है ,|(डॉक्टर सलाह आवश्यक )हर्बल आयुर्वेदिक दवा उपचार हानिरहित होते है , और दूरगामी दुष्प्रभाव भी नहीं होता ,|क्यों की अन्न हानि नहीं करता ,|
लेट कर सो कर न पढ़े इससे शिक्षा और शरीर दोनों की हानी होगी ,अपने से कमज़ोर सहपाठी के लिए शिक्षक बनो तुम्हे भी लाभ मिलेगा और दुसरे का भला के साथ सम्मान भी मिलेगा |
सबसे बेहतर विकल्प है शब्दकोष (dictionary )रखो प्रतेक विषय का अलग -अलग शब्दकोष होता है , अर्जुन बनोगे या एकलव्य पर याद रहे रा से राम होता है , तो यही रा से रावण हो जाता है , परीक्षा में negetive मार्किंग होने पर न आने पर उस प्रश्न को छोड़ देने में ही समझदारी है ,नम्बर के अनुसार ही अपने शब्दों को लिखे , एक प्रश्न पर जितना नंबर निश्चित हो उतना ही शब्दों को लिखे , २ नम्बर के प्रश्न पर २ पन्ना लिखना मुर्खता है |,अधिक से अधिक ४-५- ६ लाइन ही लिखे ,|क्यों की नंबर और समय सिमित और निश्चित होते है ,|
कंप्यूटर एक फ्रीज़ की तरह है इसमें आप बर्फ भी जमा सकते है ,इस पर मैंने पहले ही लिख रखा है ,|
एक बार हनुमान जी से जामवंत जी ने पुछा हे पवन पुत्र आप उड़ने कैसे लगते है , तो उन्होंने कहा मै स्वयं नहीं जानता बस मै कार्य को निष्ठां ,जोश ,लगन, और अच्छाई सहायता के लिए सच्चे दिल से समर्पित रहता हु |
छात्रों बनने का बोझ न लो ,स्वयं बनकर आने का बोझ लो ,जो तुम्हारा मन करे बनो क्यों की दबाव में अच्छा खासा व्यक्ति भी डावाडोल हो जाता है ,|
हिन्दू धर्म में विद्या ,तप ,दान , ज्ञान , शील , गुण ,धर्म , से रहित (इसके अभाव में ) व्यक्ति जानवर के समान माना गया है ,|
अंत में यही कि श्रम व्यर्थ जा सकता है ,इससे शरीर घट सकता है , पर ज्ञान से शरीर बच सकता है ,और ज्ञान कि एक बूँद भी प्यास बुझा सकती है ,अतः ज्ञान अमर है ,इसे ग्रहण करो ,विस्वास के साथ कदम रखो ,सारी बारीकियो को ग्रहण करो और अजेय अमर बन जावो ,क्यों कि स्थिर कुछ भी नहीं है ,सिखने और ज्ञान कि कोई परिधि नहीं है ,कुछ लोग कला को पूजा मानते है ,बदलाव ,परिवर्तन जरूर होता है ,सभी नस्वर है ,पर सूर्य अपनी जगह स्थिर है ,और अपना छाप छोड़ जाता है , |
विद्यापीठ के सर कृष्णकुमार जयसवाल सर( लडकियों के हितैसी )ने एक बार क्लास में चर्चा किया था ,कि पढाई में पास होना ,फेल होना और टॉप करना अपनी जगह है ,पर अच्छे आचरण का धनी होना झूठ न बोलना , विनम्र , अच्छा होना आदि -आदि खूबियों से इनकी तुलना नहीं हो सकती |
एक हताश विद्यार्थी के लिए ..........
चला पर रास्तो से अनजान था ,
क्या करे कमबख्त बरसते बादलो से परेशान था ,|
वृक्ष तले गया तो हवावो का शान था ,
क्या करे एक ही तो जान थी ,पर उसके साथ भी किसी का मान था ,|
मेरी रचनावो पर आईडिया पर फिल्मे बनती है तो अच्छा लगता है ,पैसा मिले तो ठीक है , एक बार मैंने idea का फुल फॉर्म खोजा , असंतोष होने पर मैंने अपना स्वयं का फुल फार्म बनाया जो है ...intelligent desirable educated aim ...क्या ये उचित है , विचार दे .....मैंने गाँवों के लिए एक हल्की,सस्ती , waterproof , solar .मोबाइल battery , charger बनाने का विचार बनाया लेकिन पैसे के अभाव में मेरा अधिकतर प्रयोग ठप पड़ा है |,इसमें मै magnifying ग्लास भी लगता जो सूर्य कि रोशनी का संवर्धन बढ़ा देगा ताकि दो घंटे में battery चार्ज हो जाये इसके अन्य विकल्पीय उपयोग भी है ,|
जाते -जाते यही कि गुरु का सम्मान इतिहास सिखाता है , मै अपने विद्यापीठ और अन्य यदि, कोई ,से माफ़ी मांगता हु ,मै sort temper हु और या जो भी मेरी गलती हो ..| जाते -जाते
१) गुरुगोविंद दोउ खड़े काके लागु पाय..बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिवो बताय ..
२)गुरु र ब्रह्मा ,गुरु र विष्णु ,गुरु र देवो महेश्वर र, गुरु साक्षात् परमम् ब्रह्मा तस्मे गुरुवे नमो नमह ;
३) असतो माँ सद्गमय ,तमसो माँ ज्योतिर्गमय ....
यही गुरु ही हम पर कृपा करते है ,और और राह दिखाते है ,|
बच्चो के लिए ....
हँसते -खेलते ,चहकते उछलते कूदते शरारती नटखट बच्चे ....
यहाँ -वहा इधर उधर फिर भी मन के सच्चे ...
कभी बाते भी बड़ी -बड़ी पर लगे उम्र के कच्चे ....
मासूम भी ऐसे लगे सभी को अच्छे ...|
लेखक ;- सहपाठी .....रविकांत यादव ...२०१०
No comments:
Post a Comment