छुई मुई तो आपने देखा होगा अब देखिए,
मासाहारीपौधा जो कीड़े मकोडे ख़ाता है..|
शुतुरमुर्ग का अंडा खाया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा अंडा है , २० या २४ साधारण अन्डो के बराबर एक अंडा होता है ,। इसका वजन डेढ़ किलो होता है ।
कसोअरी पक्षी ,आदमी को जान से मार देने की क्षमता वाली पक्षी
दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माम्बा होता है ।
दुनिया की सबसे छोटी पक्षी बी हमिंग बर्ड , यह फूलो से रस पीकर जिन्दा रहती है , इसका अंडा मटर के दाने जितना बड़ा होता है ,।
उड़ने वाला सांप
उड़ने वाली गिलहरी
दो मुह वाला सांप , किद्वंती है की ६ महीने , ६ महीने अलग अलग मुह से चलता है ,।
बांस दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा है , (३६ inch or more in 24 hour )रात भर में १मीटर से भी ज्यादा
पिरान्हा दुनिया की सबसे छोटी पर सबसे खतरनाक मछली है , ये झुण्ड में आदमी तक को ५- से ७ मिंटो में जिन्दा ही कुतर कर खा सकती है ।
सार्क दुनिया की सबसे खतरनाक मछली है । आदमी को ज़िंदा ही खा जाती है ।
इल मछली जो खतरनाक बिजली उत्पन्न करती है , जो मध्यम मगरमच्छो तक को मार सकती है ।
ईगल दुनिया में सबसे ज्यादा वजन खरगोशो तक को उठा कर उड़ सकती है ,एक शिकारी पक्षी है
किंगफिशर पक्षी जो पानी में गहराई तक गोता लगा मछली पकड़ सकता है ।
दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा लम्बाई 26 से 39 फिट हो सकती है ।
आदमी की आवाज़ को हूबहू कॉपी करने वाला तोता पक्षी
collector and creator ;- ravi kant yadav
No comments:
Post a Comment