Wednesday, December 11, 2013

राजनिति (politics)

जन स्वाथ्य  कार्य  जोरो पर चल रहा था । समूहो में बटकर  लोग अपना प्रचार के साथ ,राहत  सामग्री का वितरण कर रहे थे । 
५-६ समूहो के लोग घर मोह्हलो में जाकर अन्य राहत  की  सामग्रिया ,दवा , फल,कपडे आदि का वितरण कर रहे थे , तभी एक समूह दल अँधेरे से घिरे ७-८ झुग्गी ,झोपड़ियो की  तरफ  मदद व रहत को सोच बढ़ता है । 
तभी एक कड़कती आवाज़ आती है । 
"रुको उधर मत जावो , वो इलाके के लोगो का नाम मतदाता सूची  में नहीं है । "


जाने  वाला व्यक्ति वही खड़ा उन लोगो की  तरफ २ मिनट देखता रहा , फिर बड़े निराशा से सोचा। …हाँ  इन लोगो का नाम वोटल लिस्ट में सामिल नहीं है । क्यों कि वो वास्तव में बहुत ही  गरीब है । 

लेखक ;-स्वार्थ रहित  … रविकन्त यादव 

No comments:

Post a Comment