Wednesday, February 18, 2015

क्रिकेट विश्व कप समीक्षा ( all in one )

अब तक जितने भी टीमे विश्व कप जीती है ,। उनमे वेस्ट इंडीज २ बार  ,  ऑस्ट्रेलिया ४ बार , इंडिया २ बार , अन्य लंका और पाकिस्तान  एक एक बार ,।
दोस्तों यहाँ बता दू अन्य खेलो में ही नहीं क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया का अपना दबदबा है ,। अन्य यूरोपीय देशो में जैसे अमेरिका आदि में समय ही नहीं है ,इस खेल के लिए ॥।
दोस्तों बता दू इन सभी विश्व विजयी टीमों में एक बात सामान है ॥
एक रणनीति वाला हावी होने वाला पारखी कप्तान , एक खौफनाक फास्टर बॉलर , दो, रन रोककर रखने वाले बालरो की जोड़ी , एक टिक कर खुटा गाड़कर खेलने वाला बल्लेबाज़ ,एक विष्फोटक ताबड़तोड़ योगदान देकर जाने वाला बल्लेबाज़ , एक लम्बा अनुभवी स्पिनर , और दो तीन विस्वश्नीय आलराउंडर , इसके अलावा आपसी तालमेल , समझ , मेल मिलाप ,॥
 आप चाहे तो इन सभी विश्व विजयी टीमों का नाम लिस्ट गूगल पर खोज सकते   है ॥
चलिए मै कुछ  नाम भी बता दू ;- जैसे ;- मार्शल , लारा, एम्ब्रोस , मैक्ग्रा,फ्लेमिंग, गिलक्रिस्ट ,साइमंड , पोंटिंग,शेन वार्न, इंजमॉम उल हक़ ,वसीम, कपिल,सचिन, सेहवाग, युवराज,धोनी,रणतुंगा,डिसिल्वा, मुरलीधरन,वास, जयसूर्या, आदि आदि ।
 बात करते है , इंडिया की तो उसने पिछला वर्ल्ड कप अपेक्षा और उमीदो के ओवर लोड से जीती है , तो फिर हम इसे ऑस्ट्रेलिया की तरह बरकरार क्यों न रखे इस बार भी फाइनल तक जाकर वर्ल्ड कप जीते , दुनिया को बता दे हम तुक्का नहीं है ।
फिलहाल हमारे पास कुछ भी वर्तमान में बहुत विशेष नहीं है , दो -तीन को छोड़ दे तो किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता, ।
विश्व में दूसरा  सवा सौ करोड़ वाले देश में भारत अभी भी निरंतर अच्छा बॉलर नहीं दे सका है , अभी भी कोई विश्व स्तरीय अच्छा बॉलर नहीं है ,।  इंडिया अगर इस विश्व कप में क्वाटर फाइनल से आगे कप जीत जाय तो आस्चर्य  ही होगा , खिलाडी चले तो हीरो वरना जीरो विश्वास कहा है ???
क्यों की ऑस्ट्रेलिया पुनः 5  वी बार वर्ल्ड कप जीत विश्व कीर्तिमान रचने का सबसे बड़ा दावेदार है । इसके बावजूद भी अफ्रीका , इंग्लैंड, और न्यूज़ीलैंड , बड़ा उलट फेर कर सकते है ,॥
writer ;- आलोचक …रविकांत यादव


No comments:

Post a Comment