1 ) जीवन में सबसे गरीब कौन है ?
ans ;-कृपण 2 )भारत में सबसे गरीब कौन है ?
उत्तर ;- भिखारी नहीं ,क्यों कि उसकी पूँजी दाव पर नहीं लगी होती ,अतः कर्म करने के बाद भी फल न मिलना
इसलिए किसान सबसे गरीब है ।
३)सबसे परेशान कौन है ?
उत्तर;-दुसरो को देखकर जीने वाला ,अमीरो को देखकर जीने वाला 4 )सबसे मेहनती कौन है ?
उत्तर;-पशु -पक्षी
5 )सबसे अमीर कौन है ?
उत्तर;-परोपकारी
6 )सबसे चालाक कौन है ?
उत्तर;- भविष्य दृष्टा
7 )सबसे ज्ञानी कौन है ?
उत्तर;-अहंकार हीन व्यक्ति
8 )सबसे घातक कौन है ?
उत्तर;-ईर्ष्यालु
9 )सबसे अच्छा मित्र कौन है ?
उत्तर;-तुम्हारा अनुभव
10 )सबसे बड़ी सीख कौन है ?
उत्तर;- गलती न दोहराना
11) सबसे बड़ा गुण कौन है ?
उत्तर;-जो समय पर कार्य आये
12 )सबसे खुश कौन है ?
उत्तर;-निश्छल,हसने -हँसाने वाला
13 ) सबसे मासूम कौन है ?
उत्तर;-बच्चे
14 )धरती पर कौन कुबेर है ?
उत्तर;-राजनेता
15 )कौन हारता या जीतता है ?
उत्तर;- साहसी
16 )कौन ऐसा खिलाडी है ,जो कभी न हारा हो ?
उत्तर;- कोई नहीं
17 )सबसे बड़ा आत्मघात क्या है ?
उत्तर;-अहंकार
18 )सबसे बड़ी ताक़त क्या है ?
उत्तर;-एकता
19)सबसे बड़ी कमजोरी ?
उत्तर;-मूर्खता
20 ) सबसे बड़ा भार -बोझ क्या है ?
उत्तर;-क़र्ज़ ,चोरी और शाप
21 )मंजिल आसान हो जाती है ?
उत्तर;- मित्रो से
२२)सबसे पीछे रहने वाला कौन है ?
उत्तर;- निरर्थक -श्रमहीन
लेखक या रचयिता ;-आज के...........रविकान्त यादव join me ;-facebook.com/ravikantyadava
No comments:
Post a Comment