यह एक मशीन है ,जो मानव मस्तिस्क के सारे कार्य आसान बनाती है ,computer का फुल फॉर्म common operating machine particular users of trade (technology ) education and research है ,
इसमें आवाज ,भाषा ,चित्र ,रचना , के आलावा इन्टरनेट भी होता है ,इन्टरनेट एक समुद्र की तरह विश्व भर से जोड़ता है ,तो जाहिर है ,इस पर विश्व भर के व्यक्ति मौजूद रहते है ,अलग -अलग कार्य के लिए अलग -अलग software होता है ,हार्डडिस्क programming के लिए होता है ,| ram . मेमोरी, सॉफ्टवेर और कार्य तेज़ी के लिए है
लगभग 83 -90 % प्रतिशत अंग्रेजी का ही राज चलता है ,|चार्ल्स babbage (1940 ) की यह मशीन समाज और मनुष्यों को देखकर रची गयी थी ,इसकी लोकप्रियता इसी से पता चलता है ,कि विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष २ दिसम्बर को पड़ता है ,|जो
आज इन्टरनेट अर्थात (www ). विश्व की मशीन बनाने का श्रेय टीम बर्नर ली को जाता है ,हलाकि इस पर लम्बा कार्य चला ,वह जाल जो विश्वा भर में फैला है ,जिसे हिंदी में विश्व विस्तृत जाल कहते है ,|
आज के समय सुपर कंप्यूटर ,परम कंप्यूटर आदि से मंगल ग्रह पर ही नहीं अन्य ग्रह पर भी रोबोट मशीन भेजकर वहा से सूचना व स्थिति(वातावरण) भी बता देता है ,
वैसे इसका अपना कुछ नहीं होता एक प्रारूप एक यन्त्र को ढालना और उससे कार्य लेना भर है ,क्यों की एक ही कार्य को बार बार किया तो जा सकता है | पर एक कार्य को बार बार न करना पड़े और उसे बहुत आसान बना कर समय बचाना होता है ,जैसे फ्रिज में सभी कुछ रखा जा सकता है ,पर न रखा जाय तो ,मतलब कंप्यूटर का अपना कुछ नहीं होता बस जो चीज़ हम देते है ,उसे लगातार लेते रहते है ,|
कंप्यूटर का अपना कुछ नहीं होता ,जो जानकारी कोई व्यक्ति रखा रहता है ,उसे प्राप्त कर सकते है ,या अपना कुछ स्वयं जोड़ कर समाज में प्रकट कर सकते है ,इसमें सूचना और कागजी लेन देन भी है ,|
सॉफ्टवेर अन्दर के मानव शरिर के भाग है ,जैसे किडनी ,फेफड़े , आदि और hardware शरिर के दिखने वाले अंग जैसे शरिर और उसके भाग ,आँख , हाथ ,पैर ,आदि
input के अधीन यही है ,जैसे keyboard ,mouse आदि से हम अपनी बात रखते है ,और जो परिणाम हमारे मेहनत प्रयास से मिलता है वो output हुआ ,जैसे नेट से एक्साम का पत्र प्राप्त करना है ,जो पत्र हमें मिला वो प्रिंट हमें मिला वो output हुआ ,||
सारा खेल टूल बार , मेनूबार ,और aaddress bar का होता है ,सारा खेल mouse के राईट और लेफ्ट क्लिक का है ,आज कल keyboard का का प्रयोग कम है ,पर यह अहम् रोल निभाता है ,जैसे सभी जानकारी और अपने विचार के लिए ,इसकी जानकारी पूर्णता प्रदान करती है ,
हम किसी का पैर छुते है ,तो वो दिशा ,ज्ञान ,और पथ के लिए होता है ठीक उसी प्रकार जिस फाइल के नीचे mouse कर्सर रखेगे वो उसकी जानकारी और क्षमता बताता है ,अतः यह मानव मस्तिस्क ,प्रकृति और समाज का प्रतिरूप है ,आज कल कंप्यूटर के बच्चे ,भाई ,भतीजे ,भी बाज़ार में लैपटॉप ,pendrive , स्मार्ट फ़ोन ,और मोबाइल के रूप में मिल जाते है ,जो भाषा केवल कंप्यूटर समझे उसे कंप्यूटर की भाषा कहते है ,जैसे एम्बेड कोड और html आदि ,
bilgates जो विश्व के सबसे धनी व्यक्ति है ,वो कंप्यूटर के अन्दर के अंग ,microsoft ,सॉफ्टवेर बनाते है ,और इसके लिए कंप्यूटर संपूर्ण ज्ञान के लिए अलग -अलग विश्व भर में पढाई होती है ,और कंप्यूटर के आसिक खुरापाती होते है , कई खुरापाती मेरा लेख हुबहू उसी दिन चोरी कर लेते है , इसलिए मैंने एंटी थेफ्ट लगाया है ,
नेट पर कदम रखना हो तो पहले ईमेल बनाये ,वैसे गूगल एक बेहतर सर्च engine है ,विकिपीडिया उत्तम जानकारी देने वाला साईट है , अंग्रेजी में साईट का अर्थ स्थान होता है ,विकी answer और याहू सवाल का अच्छा जबाब देते है , नहीं तो एड्रेस बार में ही लिख दे ,वेब पर मित्र चाहने वाले ,तमाम social networking site ज्वाइन करे ,
बेस्ट बिंदास टॉप ३०
हिंदी वेबसाइट के लिए १, webduniya .com २) aajtak .com ३) dainikjagran .com
बेस्ट answer के लिए १,wikianswer ,२)yahooanswer ३)या एड्रेस बार में ही लिखे
social नेट्वोर्किंग साईट १) orkut २) linkedin ३) facebook ४) twitter ,५)beautyfullpeople .com
बिलकुल सुद्ध भारतीय social नेटवर्क के लिए १) fropper .com २)zoosak .com ३) hi5 .com
अपने और अच्छे फोटो के लिए १)flicker २)picasa ....कृपया सभी में जिसमे नहीं है ,.कॉम जोड़े
या गूगल image भी अपने फोटो देता है ,
सभी हिंदी नए पुराने संगीत (गाने )के लिए १)songspk .com २)mp3hungama .com ३)songblast .com ४)guruji .com ५) hungama .com ६) hindilyrix .com for online songs to listen in.com
जोक्स के लिए १)jokesduniya .com २)funtoosh .com ३)santabanta .com
गेम के लिए १) zapak .com on line चेस के लिए १)chesscube .com
नौकरी के लिए ;- shine .com २) naukari .com ३)monster .com ४) jobfinder ५)job .com
मनचाहा विडियो के लिए ;- १) youtube .com २) allweirdthing .com ३) videojug .com ४) metacafe .com .५)mefeedia .com
शादी के लिए ;- bharatmatrimony .com २) shadi .com ३) jeevansathi .com
शेयर व्यापर और जानकारी के लिए १) onlinestocktrading .com
यहाँ आप कॉमिक्स ,बच्चो के gift ,shoping ,screensaver ,घुमने से लेकर रेलवे आदि के ticket और banko के खातो तक पहुच और गति कर सकते है ,
रेलवे के टिकेट के लिए ...१) irctc .co .in
मूवी (फिल्म ) के लिए १) bharatmovies .com २) troova .com
कार्टून के लिए १) bcdb .com २) dragonballz .com ३)xman .com ४) justiceleague .com ५) ben10 .com
रोमांच और गुस्सा उतारने के लिए ;- mono -10 .com (अपने अनुसार कार्टून बनाकर )
उपहार के लिए ;- १) littlehood .com २) homeshop18 .com
m .b .a वालो के लिए ;- pagalguy .com शिक्षा से सम्बंधित ;-shiksha .com फ्री sms हेतु ;-mycantos .com
कुछ सिखने के लिए कंप्यूटर आदि ;- agoodplace4all .com
विज्ञानं रहस्य रोमांच के लिए ;- nasa .com २) granadakids .com या bigbang .com जो नेशनल geographic पर आता है
किसी सक्सियत जैसे हीरो ,नेता आदि के पूरी जीवनी जानने के लिए ;- उसके नाम के साथ biography लिख इंटर करे
सबसे तेज़ वेब browser ;- १) googlecrome २) opera ३) epic इसमें inbuilt antivirous भी है और सभी भारतीय भाषा के साथ ४) mozilla firefox ५) internet explorer १ से लेकर ९ तक है ,
सबसे तेज़ सटीक सर्च engine ;- १) bing २) google ३) blackobeeta ४)yahoo ५) hakia .com ६)
altavista .com
सटीक जानकारी के लिए ;- १) wikipedia .com २) about .com ३)howstuffworks .com ४) walframalpha .com ५) altavista .com ६)hakia .com
बिंदास फ्री antivirous के लिए (ये सब तरह से सुरक्षा नहीं देते पर सब में कुछ न कुछ ख़ास है ,आप को दौड़ना नहीं पड़ेगा ) ;-१) clamwin .com २)cloudantivirus .com /en / ३)immunet .com ४)avast .com /freeantivirus -download ५) avg .com ६) microsoft .com /security /essentials / ७) antivirus.comodo .com ८) superantispyware .com ९) kaspersky .com १०)malwarebytes .org ११) bitdefender .com १२) stopzilla .com
अपनी वेबसाइट के लिए ;- blogger .com २) x10hosting .com ३)kompozer .net ४) weebly .com ५) 000webhost .com या फ्री टूल्स वेब पेज creation के लिए adlandpro .com
ऑनलाइन डाटा storage के लिए pendrive की तरह ;- १)adrive .com २) dropbox .com
एक अजीब दोस्त के लिए ;- indianthefriendofnation .blogspot .com २)justiceleague -justice .blogspot .com और heykrishna786 @gmail .com
जाते जाते कंप्यूटर के लिए -
कंप्यूटर चला अंतरिक्ष की ओर ....
चारो तरफ इसका ही शोर ...
अपने श्रम पर अब नहीं रह गया जोर ---
जागो अब तो हो गयी भोर ,क्यों की ये दिल मांगे मोर ,,,
लेखक ;- भागम भाग से मुक्त रविकांत यादव ....एम् कॉम २०१०
No comments:
Post a Comment