१) डॉलर ;- जिस दिन हमारी अर्थव्यवस्था विश्व के देशो के उच्च अधिकार रखने वाली मुद्रा जैसे डालर , पौंड , यूयान , आदि की बराबरी करे या इनके आधे से भी ज़्यादा हो तो हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
२) शिक्षा;-जिस दिन भारत का प्रत्येक बच्चा स्कूल मे पढ़ने लगेगा , ह्मारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
३) क़ानून ;- जिस दिन भारत का प्रत्येक नागरिक क़ानून नही तोड़ेगा इसका पालन और इज़्ज़त करेगा , क़ानूनी कार्यवाही के लिए क़ानूनी अड़चन ही दूर होगी हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
४) कर्तव्य;- जिस दिन पद पर क़ाबिज़ व्यक्ति अपने कर्तव्य का ९०% भी शुद्धता से निर्वहन करेगा, हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा
५) करप्षन (भ्रस्टाचार ) ;- जिस दिन करप्ट व्यक्ति किसी बहाने देश को धन दान करेगा ,और अपने पीढ़ी को आत्म निर्भर बनाएगा हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
६) विज्ञान ;- जिस दिन हमारा देश विज्ञान व तकनीक़ के एक -एक कदम साथ साथ चलेगा आउट डेटेड नही रहेगा हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
७) चिकित्सा ;- छोटी से छोटी बीमारी जान ले लेती है , जिस दिन डॉक्टर जनता को गाव- गाव जाकर जागरूक करने मे सफल होगा हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
८) ग़रीबी ;- जब दो वक्त के रोटी को ही लाले हो तो अन्य ज़रूरत कैसे पूरी हो ,अतः सरकार को ऐसे ग़रीब मजदूरो को कम से कम २०० प्रतिदिन की नौकरी दे ,इसके लिए सरकार चाहे फॅक्टरी खोले या या पुल मकान बनाए ताकि इनके बच्चे कम से कम पढ़ सके, दोस्तो एक मिड, डे-मिल , पर एक प्लेट पर २० से २५ रुपये तक का खर्च आता है , और मिड डे मिल का हाल देखकर ही परेशानी उत्पन्न हो जाती है |
और तो और बीच मे तमाम घोटाले भी होते है ,| तो क्या हम इन बच्चो के हाथ मे सीधे पैसे नही दे सकते ? उनका नाम , अंगूठे का निशान फोटो लगाकर उन्हे पैसे दे दिया जाय महीने के लगभग हज़ार या जो हो , जो उन्हे कॉपी किताब के साथ कुछ अन्य ज़रूरतो का भी हल होगा , यही ,इससे विद्यार्थियो की संख्या ही नही बढ़ेगी अपितु क्लास ५ तक आते आते वो एक ठोस नीव का निर्माण कर लेगा , यह उन्हे शिक्षा के साथ साथ एक नयी सोच बुनने का अवसर भी मिलेगा |
तब हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
९)बेरोज़गारी;- ग़रीबो मे सबसे बड़ी सोच ये रहती है , पढ़ लिख कर क्या होगा , नौकरी तो मिलेगी नही , जीतने समय मे पढ़ेगे उतने समय तमाम पैसे कमाए जा सकते है , | अतः सरकार को ऐसे लोगो के भ्रम को दूर करना चाहिए चीन -जापान की तरह डिग्री और नौकरी व कार्य साथ साथ चले तब हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
१०) पर्यावरण ;- हमारी और सरकार की यह ज़िम्मेदारी है, कि गंदगी ना फैलाए तथा पेड -पौधे लगाकर पर्यावरण हरा भरा रखे , हवा,जल, जीव, पेंड-पौधे ,फसलो का ध्यान रखे , पर्यावरण के लिए पैसो व नीतियो का ध्यान रखना चाहिए |तभी हमारा देश लाखो मे एक विकसित होगा |
लेखक;- देशवासी ....रविकान्त यादव
some extreme patriot song forever
No comments:
Post a Comment