मोहम्मद रफ़ी उनका जन्म २४ dec १९२४ अमृतसर में हुआ था तथा मृत्यु ३१ जुलाई 1980 में मुंबई में हुआ , उन्होंने कई भाषाओ में तथा कई प्रकार के जैसे भक्ति ,ग़ज़ल ,कव्वाली सहित कुल 26000 गाने गए ,।
मोहम्मद रफ़ी ऐसे गायक है, जिनके अधिकतर गीत मुझे अच्छे लगते है , । अतः कह सकते है ,मै नए ज़माने के गीतों को छोड़ पुराने गीतों की खोज में चला गया ।
पता है , रफ़ी जैसे legend गायक के गुरु कौन थे , उनको प्रेरणा एक मस्तमौला साधु (फ़क़ीर) से मिली थी , जो गली- गली घूमता , गाता- मांगता जाता था , रफ़ी जी ने उसकी दस्तक भरी शैली अपनाई ,तथा कभी कभी वह उसके पीछे -पीछे भी चले जाते थे ।
संगीत किसी भी रस में गाया जा सकता है , जैसे एक संगीत है;-" चार दिनों का प्यार ओ रब्बा "ठीक इसी टाइटल बोल से जन्नत का गाना भी गाया गया है ,पर सुनने में बिलकुल भिन्न है ,स्वर व टोन ने सबकुछ बदल दिया ।
संगीत कहा नहीं है , सारा संसार ही संगीत है , रेल को खड़खड़ ,हवा की सरसर , पंक्षी पंख की फड़फड़ , बूंदो की तड़तड़ , किसी के बातो में संगीत , किसी के लय -सुर के सेकंड के क्षड़ में नया गीत, अतः कह सकते है ,संगीत पुरा जीवन है । और मस्ती ,संगीत की साथी है । यहा मै रफ़ी जी के कुछ सदाबहार गीतों को लिख रहा हु , जिन्हे आप नेट से डाउनलोड कर सकते है ।
१) देखी ज़माने की यारी (स्लो सांग है )
२)मेरी दुनिया लूट रही थी
३)ये इश्क़ इश्क़ है (कव्वाली)
४) हम बेखुदी में तुमको
५)मैंने सोचा था
६)तू गंगा की मौज मै
७) जो वादा किया वो
८) तेरी बिंदिया रे ,आय हाय
9 ) सुख के सब साथी दुःख
10 ) छुप गए सारे नज़ारे ओये क्या बात
११) अभी न जाओ छोड़ कर
१2 ) तेरी याद दिल से मिटाने
१3 ) तुम मुझे यु भुला
१४ ) बड़े दूर से आये है
१५ ) मन तरसत हरी दर्शन
१६ ) तुम बिन जाऊ कहा
१७) हम लाये है , तूफ़ान
१८) मै गाउ तुम सो जाओ
१९) लिखे जो खत तुझे
२०) तुम जो मिल गए हो
21) एहसान तेरा होगा मुझपर
२२) ये जिंदगी के मेले
२३)ये दुनिया ये महफ़िल
२४) फिरकीवाली
२५) तेरे हुस्न की क्या तारीफ
२६) जनम -जनम का साथ है
२७) क्या हुआ तेरा वादा
२८) तुमसे अच्छा कौन है
२९) अजहू न आये
३०) ये दिल तुम बिन लगता
३१) छू लेने दो नाजुक
३२) झील मिल सितारों का
३३) कितना प्यारा वादा
३४) साथिया नहीं जाना
३५) वादा कर ले साज़ना
३६) जहा डाल डाल पे
३७) आज मौसम बड़ा
३८) तेरे मेरे सपने अब
३९) इस रंग बदलती दुनिया
४०) जाये तो जाये कहा
४१)बाबुल की दुवाए
४३)ओ शेरो वाली सबसे बड़ा तेरा नाम
४४)आने से उसके आये बहार
४५) सावन ने प्रीत जगाये
४६)कलियों ने घूंघट खोले
४७) तू इस तरह से मेरी जिंदगी
४८) पत्थर के सनम
४९) खोया खोया चाँद
50 ) शिर्डी वाले साईं बाबा
५१) मेरी आवाज़ सुनो
५२) तेरी गलिओ में ना
५३)तू कहा ये बता
५४) दिन ढल जाये
55 ) दिल जो न कह सका
56 )तुमसे दूर रह के
57 ) खिलौना जान कर
58) खुश रहे तू सदा
59 )तेरी प्यारी प्यारी सूरत को
60 ) चाहुगा मै तुझे
६१)किसी ने कहा है , मेरे दोस्तों
6२) क्या से क्या हो गया
६३)साईं नाथ तेरे हज़ारो
इसी तरह आप रफ़ी जी की अन्य गानो को नेट से या youtube पर प्लेलिस्ट से सुनकर खोज सकते है ।
इसी तरह मुकेश ,किशोरी कुमार , महेंद्र कुमार को old hindi immortal song youtube पर लिख कर खोज सकते है , तथा इन्हे songs.pk , webmusic.in , mp3hungama.com और mp3mad.com अन्य website से डाउनलोड कर सकते है ।
लेखक;- खोजकर ...... रविकान्त यादव join me ;-facebook.com/ravikantyadava
No comments:
Post a Comment