Friday, May 4, 2012

दोष



एक साधु थे ,अपनी धुन मे सारंगी बजाते गाते घूमते , भिक्षा मांग कर अपनी क्षुधा शांत करते, पर उनकी धुन खुशहाली   को एक वर्ग की नज़र लग गयी , एक बार जब वो बरसाती मौसम मे गली से गुजर रहे थे , तो एक ने घर से निकल कर उन्हे चोर-ढोंगी  आदि सम्बोधन  से  ,  उन्हे परेशान करने लगा, इसी बिवाद बीच , साधु से नफरत द्वेष , जातिवाद रखने वाले कुछ  लोग आकर  उसे प्रताड़ित करने लगते है ,सारंगी तोड़ देते है , कपड़े फाड़ देते है |, द्वेसी गाली देते जाते है , तथा साधु को चोर ढोंगी , व्यभिचारी आदि बोलते है , तथा साधु जी को कहते है , तू साधु है तो अग्नि परीक्षा दे , साधु जी चलते जाते है, वो सभी उनके पीछे लग अपशब्द बोलते रहते है| , तभी अचानक आकाश से तड़तड़ाती बिजली गिरती है , और सभी साधु को तंग करने वाले झुलस कर लूले -लँगड़े अंधे बन सभी  दुर्जन जमीन पर लोटकर मदद के लिए चिल्लाने लगते है , |

अंत मे यही की हिन्दु धर्म मे जीवन रूपी नाव पार लगाने के 5 साधन  है ,गौ सेवा , 2, गीता ज्ञान , गंगा ,4, गायत्री ,5, गुरु

हिंदु धर्म मे जन्म से व्यक्ति का 16 संस्कार और कर्म निर्धारित है जिसका वैज्ञानिक आधार भी है ,|
इससे जुड़े ज्ञान के लिए यहा क्लिक करे ;-http://quest.webdunia.com/hindi/2/13297/question.html

 और धर्म से जुड़े तमाम अजब -गज़ब जानकारी कृपा हेतु और धर्म -तीर्थ के लिए यहा क्लिक करे ;-http://aajtak.intoday.in/category.php/content/category/2

लेखक;- धुन मे, रविकान्त यादव














1 comment: